शुक्रवार, 26 अगस्त 2011

अन्ना की तमन्ना

ओमपुरी को यकीन है कि अन्ना देश के सच्चे नायक हैं , उनके अंदर गांधीजी की रूह बसी है। इसलिए वो चाहते हैं कि संसद भवन में अन्ना की तस्वीर लगाई जाए। बस चंद महीने इंतजार कीजिए, चुनाव करीब आएंगे तो ऐसे ही कुछ और भी नए खयालात सामने आएंगे। फिल्म लगे रहो मुन्नाभाई में पहले ही इस रुमानी एहसास  की झलकियां आप देख चुके होंगे लेकिन अब जो होनेवाला है शायद उसकी कल्पना भी आपने नहीं की होगी।

ओमपुरी की तर्ज पर महेश भट्ट या शेखर कपूर जैसे ट्विटर भक्त किसी भी वक्त ये मांग उठा सकते हैं कि जननायक अन्ना के सम्मान में सरकार स्टांप जारी करे।

अन्ना से प्रभावित फेसबुक फैनक्लब देश में ईमानदारी की अलख जगाने के लिए अब सिक्कों और नोट पर अन्ना की तस्वीर लगाए जाने की मांग रख सकते हैं।

2014 के आमचुनाव और एसेंबली इलेक्शन के वक्त महानगर मुंबई में किसान बाबूराव हजारे मार्ग की मांग सुनने के लिए तैयार रहिए।

अन्ना हजारे के जन्मदिन 15 जून को अन्ना दिवस मनाने की मांग भी उठ सकती है।

अगर अन्ना के मुरीदों की चली तो अन्ना टेक्सटबुक में भी शामिल हो सकते हैं।

बगैर वर्जिश किए 11 दिन में 7किलो वजन कम करने की यूएसपी के साथ डाइटिंग के नए फार्मूले के तौर पर अन्ना अनशन हिट हो सकता है।

 कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर देश के सबसे ईमानदार शख्स की तलाश अब रियलिटी शोज वाले कर सकते हैं।

मशहूर ऑन लाइन गेम एंग्री बर्ड्स की तर्ज पर  एंग्री अन्ना नाम का गेम आप इंटरनेट पर खेल सकते हैं। नेताओं की मुफ्त मिजाजपुर्सी का ये गेम खासी शोहरत बटोर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें